खोरीबाड़ी, सुनीता । 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज के समस्त समवाय व वाह्य सीमा चौकियों द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी समवायों और सीमा चौकियों द्वारा ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। वाहिनी मुख्यालय में स्वर्णजीत शर्मा कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा ध्वजारोहण कर समस्त बलकर्मियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी, और बताया कि आज पूरा देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, हमारे सभी जवान निस्वार्थ भाव से भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को निरंतर बनाये रखने में पूरी ईमानदारी से कर्त्तव्य निष्ठ हैं। वह चाहे किसी भी क्षेत्र में तैनात हों, वामपंथ, उग्रवाद एवं आतंकवाद प्रभावित राज्य सभी जगह अपने कर्तव्य को बड़ी कुशलतापूर्वक निभा रहे हैं। वाहिनी द्वारा सीमान्त क्षेत्र पर किये जाने वाले मानव कल्याण के कार्यक्रम से भी हमारे जवान सीमान्त जनता के दिलों में देश प्रेम की भावना पैदा कर रहे हैं। ध्वजारोहण के बाद कमान्डेंट महोदय द्वारा अपनी सेवाओं के लिए सेवा पदक प्राप्त बलकार्मिकों को बधाई दी, और वाहिनी में अपने कार्य को कुशलता और ईमानदारी से करने के लिए कई बलकार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान एम. ब्रोजेन सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, जगजीत बहादुर जेगवार उप कमान्डेंट, सुनील कुमार सहायक कमान्डेंट (संचार) सहित समस्त अधीनस्त अधिकारीगण और समस्त जवान उपस्थित थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें