एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों व स्कूली बच्चों ने साफ सफाई अभियान का आयोजन किया

live aap news : खोरीबाड़ी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्यामधनजोत हाई स्कूल में एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा के रामधनजोत बीओपी ई समवाय के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यनारायण के नेतृत्व में जवानों व स्कूली बच्चों ने साफ सफाई अभियान का आयोजन किया गया । साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों को लेकर मीटिंग व रैली का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया । स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्यामधनजोत हाई स्कूल परिसर व आस पास के विभिन्न इलाकों में साफ सफाई करते हुए जागरूक किया गया । स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए स्वच्छता पर बल दिया। अपने पड़ोस में स्वच्छता का संदेश और एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरा वातावरण बनाने के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया । इस दौरान एसएसबी रामधनजोत ई समवाय इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यनारायण, स्कूल के प्रधानाध्यापक निरंजन दास, जवान व शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें