खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं बटालियन निम्बूगुड़ी समवाय के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह करीब ढाई बजे बालूबाड़ी के समीप वाहन में अवैध रूप से लदे 22 मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब्त मवेशियों को सीमावर्ती गलगलिया थाना को सौंप दिया। एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार 41 वी वाहिनी के आसूचना विभाग से विशेष सुचना मिली की बालुवाड़ी के समीप मवेशियों की तस्करी की जा रही है । मद्देनजर निम्बूगुड़ी समवाय के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप बर्मन के नेतृत्व में स्पेशल नाका पार्टी गठित किया गया। स्पेशल नाका पार्टी बालुवाड़ी की तरफ गए तभी ईटा भट्टा के समीप एक टाटा मैजिक पार्क की गई दिखाई पड़ी। एसएसबी जवानों को देख वहाँ खड़े लोग भागने लगे । नाका के जवानों ने उन्हें पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन फासला एवं रात के अंधेरे का फायदा उठा कर दौड़ते हुए भाग निकला। जवानों द्वारा डब्लूबी 73 एफ 8800 नंबर का टाटा मैजिक का तलाशी लिये जाने पर 08 पशू जिसे क्रूरता के साथ डाला में रखा गया एवं निचे में कुल 14 पशु एक दूसरे से बाँधा हुआ पाया गया। इसके बाद बरामद मवेशियों से लदे वाहन को सुरक्षार्थ नेमुगुरी कैम्प लाया गया । सुबह में आसपास के ग्रामिणों से उक्त पशु के बारे में पुछताछ किया किसी ग्रामिणों ने उक्त पशु के संबंध में अपना दावा प्रस्तुत नही किया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात वाहन सहित जब्त मवेशियों को गलगलिया थाना को सौंप दिया।