एसएसबी 41वीं बटालियन मादक पदार्थ के साथ एक महिला तथा एक युवक को गिरफ्तार किया है

खोरीबाड़ी । एसएसबी 41वीं बटालियन के कदोमनी जोत समवाय के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ के साथ एक महिला तथा एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दोनों का नाम अनुठ मांझी (28) तथा नूरजहां खातून बताया गया । मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार दोनों को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मारुति टी स्टेट के पास बीआर 37वी 9887 नंबर की बाइक को रोककर चेक किया गया । चेकिंग के क्रम में लगभग 175 ग्राम संदिग्ध अफीम बरामद किया गया । मद्देनजर संदिग्ध अफीम को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया । आवश्यक कार्यवाई के बाद जब्त संदिग्ध अफीम व बाइक के साथ गिरफ्तार दोनों को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया । खोरीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए दोनों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें