खोरीबाड़ी। सीमावर्ती किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा मुख्यालय अंतर्गत भातगाँव, भकसरभिट्ठा, निम्बूगुड़ी एवं नेंगड़ाडूबा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सीमावर्ती गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला एएसआई रंजीत पासवान एवं एसएसबी निम्बूगुड़ी समवाय के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एएसआई दुर्गा राम, भकसरभिट्ठा बीओपी इंचार्ज सुभाष कुमार, एएसआई दिलीप विश्वाश ने रणनीति बनाते हुए भारत-नेपाल की खुली सीमा से शराब व अन्य तस्करी, अपराधियों की आवाजाही आदि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने पर जोर दिया। थानाध्यक्ष द्वारा एसएसबी से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि होली पर्व में बंगाल और नेपाल से शराब की तस्करी होने की संभावना है जिसको लेकर एसएसबी जवानों को चौकस रहने की बात कही साथ ही संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को सूचित करने को कहा गया।