एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की ओर से   मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत  ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर

खोरीबाड़ी । सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की ओर से अनंतराम जोत एसएसबी केम्प में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से तीस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि एसएसबी 41वीं बटालियन सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेन्द्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट निखिल विश्वास, इंस्पेक्टर पेम थिन्ले, एसआई कमलेश मिश्रा, एमएस मैनेजमेंट डायरेक्टर विजय सोनार, आसीद राय, प्रशिक्षक, प्रशिक्षु व जवान मौजूद थे । एसएसबी 41वीं बटालियन सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेन्द्र सिंह ने कहा एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्रों की रक्षा करने के साथ साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है । मद्देनजर अनंतराम जोत एसएसबी केम्प में 40 युवतियों के लिए तीस दिवसीय ब्यूटीशियन ट्रेनिग का आयोजन किया गया । उन्होंने प्रशिक्षु को लगन से प्रशिक्षण लेने को कहा ।
सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई रोजगारमुखी कोर्सों का आयोजन किया जाता है । मद्देनजर एसएसबी 41वीं बटालियन के अनंतराम जोत एसएसबी केम्प में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमे 40 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । ताकि रोजगार का लाभ मिल सके । वहीं स्थानीय लोगों ने कहा एसएसबी सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ साथ सीमा क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगारमुखी कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करती रहती है । इससे सीमा क्षेत्रों में विकास में सहायक सिद्ध होगा । एसएसबी के द्वारा चलाए जा रहे रोजगारमुखी कार्यक्रम प्रशंसनीय है । इससे युवाओं को अपने परिवार के भरण पोषण में भी सहायक होगा । एसएसबी की और से समाजहीत में किया जा रहा कार्य मील का पत्थर साबित होगा ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें