live aap news: खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं वाहिनीं रानीडांगा के द्वारा आगामी 8 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “ योगा अमृत महोत्सव ” के 75 दिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन सभी समवाय व बीओपी में किया जा रहा है। इसके तहत पानीटंकी समवाय के गौरसिंह जोत, अनंतराम जोत तथा मदन जोत समवाय, बीओपी मियाबस्ती व कुटिया जोत क्षेत्रों में भी योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही योगा से होनेवाली विभिन्न लाभों को बताया गया। इस दौरान बच्चों, युवाओं से नियमित योगा करने की अपील किया गया। पानीटंकी योग शिविर में समवाय कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट हरजीत राव, गौरसिंह जोत बीओपी कमांडर एसआई विजय रामा राजू, शिक्षक विधान चंद्र राय, प्रवीर सिंह सहित अन्य जवान मौजूद थे। वहीं मदनजोत समवाय मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में समवाय कमांडर इंस्पेक्टर विजय कुलु सहित अन्य जवान मौजूद थे। बताया गया कि आगामी 8 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अलग अलग दिन वाहिनी मुख्यालय सहित सभी समवाय व बाहय सीमा चौकियों में 16 अप्रैल 2022 से 21 जून 2022 तक 75 दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें