No Comments

एसएसबी 41वीं वाहिनी के पानीटंकी व कदोमनी जोत के जवानों ने संयुक्त अभियान में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

live aap news : खोरीबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं वाहिनी के पानीटंकी व कदोमनी जोत के जवानों ने संयुक्त अभियान में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक का नाम बिट्टू घोष बताया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात गिरफ्तार युवक के साथ जब्त ब्राउन शुगर खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पीडब्लूडी के पास संदिग्ध एक युवक को रोककर चेक किया गया । चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त ब्राउन शुगर व गिरफ्तार व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें