खोरीबाड़ी। शुक्रवार को एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा वाहिनी प्रांगन में रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉक्टर वी राजा उप-महानिरीक्षक (मेडिकल) एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलिगुड़ी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बताया की सबसे बड़ा दान रक्तदान है । रक्तदान से किसी की जान तो बचती ही है। साथ ही रक्तदान करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है । यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है। आयोजित रक्तदान शिविर में एसएसबी जवानों ने 46 यूनिट रक्तदान किए। इस अवसर पर 41वीं वाहिनी के डॉक्टर मंजीत भाटिया कमांडेंट (मेडिकल), सौरभ मालवीय उप-कमांडेंट एवं अन्य बलकार्मिक उपस्थित थे। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डाँक्टर एस सरकार एवं अन्य मेडिकल सदस्यों द्वारा कायर्क्रम को सफल बनाई गई।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें