एसएसबी 41वीं वाहिनी  में प्रथम बैच बी.आर.टी.सी. नव आरक्षी ( सामान्य ), दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया

रानीडांगा। एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के अध्यक्षता में प्रथम बैच बी.आर.टी.सी. नव आरक्षी ( सामान्य ), दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया । इस पावन बेला पर एसएसबी उप – महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और परेड का अभिवाद करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए निदेर्शित किये । 41 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , रानीडांगा के प्रांगण में प्रथम बैच के 252 नव आरक्षी जो राष्ट्र के विभिन्न प्रान्तों से सम्मिलित हुए , 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के पश्चात् दिनांक 25 मार्च 2022 को पास आउट होने के लिए , दिल में देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए तैयार है । इस नव आरक्षी बैच का प्रशिक्षण दिनांक 24 मई 2021 से आरंभ हुआ । इस निश्चित अवधि के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी इन्हें पाठ्यक्रम के अनुसार भिन्न – भिन्न विद्याओं का प्रशिक्षण दिया गया है । इसमें मुख्यतः कठोर शारीरिक दक्षता , क्रॉस कन्ट्री , बी.पी.ई.टी. , ओबस्टेकल , हथियारों की प्रचालन दक्षता , जिसमें इन्सास राईफल इन्सास एल . एम.जी. , कारबाईन मशीनगन , 7.62 एम . एम . एस.एल.आर. मोर्टार आदि के बारें में विस्तृत जानकारियाँ दी गई । इन जवानों को इसके अलावा भूमिकला , युद्ध कौशल कला , मैप रीडिंग , ड्रिल , इन्टेलीजैन्स , सीमा प्रबन्धन , कानून , संचार , आपदा प्रबन्धन , आदि विषयों पर जानकारी एवं सिखलाई दी गई। साथ ही साथ इन नव प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर , विशेष उपकरण जैसे- जीपीएस, मैटल डिटेक्टर, एन.वी.डी. तथा फेक करेन्सी की जाँच इत्यादि विषयों का गहन प्रशिक्षण देकर एक संपूर्ण सैनिक के रूप में तैयार किया गया । इस परेड से ऐसा प्रतीत होता है कि इन प्रशिक्षुओं ने पिछले 44 सप्ताह के प्रशिक्षणकाल में कठिन परिश्रम, लगन एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है । इस अवसर पर एसएसबी उप – महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय अमित कुमार, सिलीगुड़ी फ्रंटियर डीआईजी डीबी सोनार, सिलीगुड़ी एसडीओ श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल, 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, सेकेंड इन कमांडेंट नवीन कुमार राय सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें