खोरीबाड़ी, सुनीता। 41वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के कमांडेंट योगेश सिंह के निर्देशन में सीमा चौकी ताराबाड़ी अंतर्गत शिशु शिक्षा केंद्र ताराबाड़ी में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम किया गया। मानव चिकित्सा शिविर में 41वी वाहनी एसएसबी रानीडंगा की कमांडेंट (चिकित्सा) डॉक्टर मंजीत भाटिया द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार वाहिनी के चिकित्सा शाखा के कार्मिक द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। मानव चिकित्सा शिविर से 162 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए। सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर 41वी वाहिनी बी कंपनी भातगाँव के कंपनी कमाण्डर केतन कैलाश सालुंके, स्थानीय ग्रामीण व 41वी वहिनी के कार्मिक उपस्थित थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें