Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

एसएसबी 41 वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधरोपण

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। शुक्रवार को एसएसबी 41 वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा सिलीगुड़ी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया । सौरभ मालवीय उप कमांडेंट 41वीं वाहिनी ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। आज कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ ही जीवन है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे नहीं हों तो हम सब सांस नहीं ले सकते। इसलिए बेहतर जीवन के लिए हम सब को पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही महोदय ने बच्चों को चंदमा पर चंद्रयान -3 के सफल लैंडिंग की शुभकामना दी और बच्चों को देश के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सेवा करके के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी श्री सौरभ मालवीय उप कमांडेंट 41 वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा, स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एस.एस अग्रवाल, शिक्षक गण, स्कूल के बच्चे एवं सशत्र सीमा बल के बलकर्मी इस पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement