खोरीबाड़ी। एसएसबी 8 वीं वाहिनी और एपीएफ नेपाल के बीच ड्रीमलेंड स्कूल चाविसे में मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया । इस मैत्री मैच में एसएसबी 08 वीं वाहिनी की टीम विजय रही । इस अवसर पर बिष्णु प्रसाद बजघेन विधायक कर्सियांग मुख्य अतिथि थे व 8 वीं वाहिनी के राजू यादव उप कमांडेंट, निरीक्षक बुद्धा देवासी, निरीक्षक जितेंद्र कुमार, ए पी एफ नेपाल के निरीक्षक नीरज के सी, पश्चिम बंगाल पुलिस के उप निरीक्षक योगिन तमांग, वीरेन छेत्री डायरेक्टर ड्रीम लैंड स्कूल, स्कूल स्टाफ, एपीएफ व एसएसबी के जवान, स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे । मैच के समापन के बाद बीपी बजघैन विधायक कार्सिएंग द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया और अपने संबोधन में एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम और सीमार्वती क्षेत्र में एसएसबी जवानों के ड्यूटी की सराहना की।