एसएसबी 8वीं वाहिनीं ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

live aap news : खोरीबाड़ी। हाँकी के जादूगर कहें जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत आज दिनांक 29.08.23 को सशस्त्र सीमा बल के 8वीं वाहिनीं ने खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए वाहिनीं मुख्यालय खपरैल में अधिकारीयों और कार्मिकों के मध्य वॉलीबॉल खेल का आयोजन करवायाI साथ ही इस वाहिनीं के अंतर्गत समवाय/ सीमा चौकी के स्तर पर सीमावर्ती क्षेत्रो के विद्यालय कॉलेज व अन्य क्लुबों के छात्र/ स्थानीय युवक के साथ अलग- अलग तरह का खेल जैसे वॉलीबॉल, फुटबॉल दौड़ व अन्य खेलों का आयोजन दिनांक 21/08/23 से 29/08/23 तक करवाया गयाI इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के युवकों के बिच खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट खिलाडियों कों पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया है साथ ही लोगों को एक स्वस्थ जीवन के लिए खेल का क्या महत्व है उसके बारे में बताया गयाI

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें