एसएसबी 8 वीं वाहिनी के द्वारा  देशभक्ति एवं जागरूकता पर आधारित फिल्म का आयोजन किया गया

खोरीबाड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव ” के उपलक्ष्य में “ देश कि हिफाजत- देश कि सुरक्षा ” कि थीम पर आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी 8 वीं वाहिनी के द्वारा मंगलवार को बीओपी बरामनिरामजोत परिसर में देशभक्ति एवं जागरूकता पर आधारित फिल्म का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में आस – पास के गाँव के लोग व बच्चे सम्मिलित हुए I बच्चों व लोगों को फिल्म के माध्यम से मानव तस्करी, मादक पदार्थो एवं अन्य प्रतिबंधित चीजों कि तस्करी के रोकथाम हेतु जागरूक किया गया I बच्चो को एनसीसी से जुड़ने एवं युवकों , युवतियो को सीएपीएफएस, पुलिस, आर्मी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया I एसएसबी के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ एव स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया I इससे पहले दिनांक 07 मार्च 2022 को बीओपी बरामनिरामजोत परिसर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को एसएसबी कैंपस बरामनिरामजोत में भ्रमण करवाया गया I इस दौरान बच्चों को डॉग शो एवं हथियार प्रदर्शनी दिखाया गया I बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गानों पर अभिनय किया I इसके बाद कमांडेंट श्री मितुल कुमार , 08 वीं वाहिनीं एसएसबी खपरैल की उपस्थिति मे ं समारोह के मुख्य अतिथी अमित कुमार एसएसबी उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडंगा ने मानव कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राईमरी स्कूल बरामनिरामजोत को कूल 10 आयरन डेस्क टेबल प्रदान किए साथ ही साथ मेडिकल शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे स्थानीय लोगों एवं उनके पालतु पशुओं का नि : शुल्क जाँच एवं इलाज किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथी श्री अमित कुमार , उप महानिरीक्षक एसएसबी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे किये गए कार्यों एवं प्रयासों के बारे में अवगत कराया I इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र पाण्डेय , उपकमांडेंट श्री राजु यादव , सहायक कमांडेंट श्री अभिषेक सिंह परिहार , श्रीमती सजनी सुबा , पंचायत सदस्य श्री चक्र बहादुर मांझी भूत पूर्व पंचायत सदस्य , श्रीमती साबे सिंह , श्री भीम राना , भूत पूर्व सैनिक एवं एसएसबी के जवान और स्थानीय ब्यक्ति उपस्थित थे .

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें