live aap news: नक्सलबाड़ी। 05 राज्यों में होने वाली विधानसभा- 2022 के चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व नेपाल एपीएफ के द्वारा संयुक्त गस्त अभियान तेज किया गया है | इसीक्रम में सशस्त्र सीमा बल खपरैल आठवीं वाहिनी कमांडेट मितुल कुमार के दिशा निर्देश पर सोमवार को बीओपी बरमनिरामजोत ने स्थंम्भ संख्या 87/2 से 85/5 , बीओपी ओकैटी ओर पशुपतिफाटक ने 75 से 70 तक एपीएफ नेपाल के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गस्त अभियान चलाया गया , ताकि सीमा से होने वाली सभी अवैध गतिविधियों और तस्करी पर पैनी नज़र रखा जा सके । एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर होने वाली अबैध गतिविधियों को रोकने के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है । रात में नाका तथा दिन के समय गस्त व ओपी ड्यूटी तथा आसूचना तंत्र द्वारा सीमा कि निगरानी लगातार कि जा रही है । दोनों देशों के अधिकारीयों ने रणनीति बनाते हुए भारत नेपाल सीमा में हो रहे तस्करी जैसे कि जाली नोट , मादक पदार्थ आदि तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने पर बल दिया है |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें