एसएसबी 8 वीं वाहिनी बीओपी  के जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के साथ  संयुक्त गस्ती किया

live aap news : नक्सलबाड़ी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 8 वीं वाहिनी बीओपी बारमणिरामजोत के जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के साथ मिलकर मंगलवार को सीमा पर संयुक्त गस्ती किया | इस दौरान दोनों देशो के जवानों ने साथ मिलकर भारत एवम नेपाल के सीमा पर स्थित सीमा स्तंभ संख्या 82/3 से 83/06 के बीच संयुक्त गस्ती अभियान चलाया | संयुक्त गस्ती अभियान समय -समय पर करने का मुख्य उद्देश्य एसएसबी एवं नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओ का आदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबो को बल देने वालो के मनोबल को कुचलना है ताकी भारत नेपाल की खुली सीमा का फ़ायदा उठाकर राष्ट्र बिरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम ना दे सके | आये दिन सीमा क्षेत्रो से मवेशी तस्करी , मादक प्रदार्थ की तस्करी, मानव तस्करी, व अन्य प्रतिबंधित बस्तुओ की तस्करी को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग अलग तरकीबो का सहारा लेते रहते है | इसी लिए सीमा पर एसएसबी के जवान लगातार गस्ती करती रहती है व सीमा को सुरक्षित रखने का कार्य कर रही है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें