खोड़ीबाड़ी । पश्चिम बंगाल की एस टी एफ टीम ने भारी मात्रा में हीरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए किये गए लोगों के नाम पिंटू शेख , आलम शेख और जोत्सना मल्लिक बताया गया है । पिंटू शेख और आलम शेख मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं जबकि जोत्सना मलिक खोरीबाड़ी की निवासी है ।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की एस टी एफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान के तहत एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया । उसके पास से 2 किलो 800 ग्राम हेरोइन बरामद किया है । पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त हेरोइन को नेपाल भेजने की योजना थी । अंतरराष्ट्रीय बाजार में उक्त हीरोइन की कीमत 3 करोड़ रुपये के आस पास आंकी गई है । आवश्यक करवाई के बाद गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपी को हीरोइन के साथ आज खोड़ीबाड़ी थाना को सौंप दिया गया है । खोड़ीबाड़ी थाना द्वारा एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें