सुमित घोष : Live aap news: मालदा जिला के ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के साहपुर ग्राम पंचायत के सेतु मोड़ राजकीय राजमार्ग पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ। इस घटना में चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक निजी कंपनी की महिला वितरक की मौत हो गई है। साथ ही हादसे में मृतक महिला का एक परिजन गंभीर रूप से घायल हो गया। जब दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी यह घटना घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार चालक व अन्य लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस को हादसे की जानकारी देने के बाद ओल्ड मालदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में करने में जुटी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय मौसमी चटर्जी के रूप में हुई है। मृतक का घर मालदा शहर के रामकृष्ण पल्ली इलाके में है। महिला का रिश्तेदार गौर चंद्र रॉय (45) घायल हो गया। घायल का घर मालदा के कृष्णा कालीतल्ला इलाके में है। दोनों उस रात कंपनी का काम पूरा कर स्कूटर पर सवार होकर हवीवपुर थाने के बुलबुलचंड़ी इलाके से मालदा लौट रहे थे। लेकिन पुल क्षेत्र में मालदा-नालागोला राज्य मार्ग पर एक लापरवाह चार पहिया स्कॉर्पियो ने नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता: मालदा।