नक्सलबाड़ी। जंगली हाथियों के द्वारा किए जा रहे
। इस दौरान सीपीआईएम एरिया कमिटी नक्सलबाड़ी के सचिव माधव सरकार, पूर्व पंचायत सदस्य तूफान मल्लिक, हाथियों के हमले में मृतकों के परिवार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी देते हुए सीपीआईएम एरिया कमिटी नक्सलबाड़ी के सचिव माधव सरकार ने बताया पिछले एक माह में जंगली हाथियों के हमले में करीब चार लोगों की मौत हुई है । खेतों में लगी धान की फसल काफी मात्रा में बर्बाद किया है । फसलों की हो रही क्षति से किसानों के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है । हाथियों के हमले में मृतकों के परिवारों के समक्ष ढेर सारी समस्या उत्पन्न हो गई है । मद्देनजर जनता की समस्याओं को देखते हुए ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से मृतकों के परिवार के सदस्य को नौकरी, जंगल से सटे गांवों में लाइट का उचित प्रबंध, हाथियों का दल से फसल को बचाने के लिए उचित व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । वहीं वन विभाग कर्सियांग डिवीजन बागडोगरा एडीएफओ चिन्मय बर्मन ने आवश्यक कदम उठाने की बात कही ।