नक्सलबाड़ी। बागडोगरा वन विभाग अंतर्गत कमलपुर चाय बागान संलग्न नदी के पास विलुप्त प्रजाति का एक कछुआ बरामद किया गया। बताया गया की आज कमलपुर चाय बागान से सटे नदी के पास कुछ स्थानीय लोगों ने विलुप्त प्रजाति का एक कछुआ को देखा। इसके बाद इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दिया। सूचना मिलने पर बागडोगरा वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंच एक कछुआ बरामद किया। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार बरामद कछुआ का उम्र करीब तीन माह का है। बरामद कछुआ विलुप्त प्रजाति का है जो की इस इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया है। मूलतः यह जंगल इलाके में पाया जाता है। बरामद विलुप्त प्रजाति का कछुआ को बंगाल सफारी भेजा जाएगा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें