करोड़ों रुपए के सांप के जहर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अदालत में पेशी

खोरीबाड़ी । घोषपुखुर वन विभाग तथा एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर फांसीदेवा के विधाननगर के मुरलीगंज में करोड़ों रुपये की सांप के जहर के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए व्यक्तियों के नाम मोहम्मद कलीमुद्दीन और जुबेर खान हैं। कलीमुद्दीन इस्लामपुर और जुबेर खान आंध्रप्रदेश का निवासी बताया गया। मिली जानकारी
अनुसार घोषपुकुर वन विभाग के रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया और एसएसबी की 41वीं बटालियन के द्वारा संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सांप का जहर को तस्करी के लिये बांग्लादेश से मालदा के रास्ते नेपाल लाया जा रहा था। जिसके आधार पर एसएसबी, वन विभाग व वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने अभियान चलाकर एक संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान बुलेट प्रूफ कांच के जार से करीब ढाई किलोग्राम सांप का जहर बरामद किया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरासत में लिए व्यक्तियों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें