कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग के समर्थन में  बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा

Live aap news: खोड़ीबाड़ी , कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी ने बुधवार को खोरीबाड़ी ब्लॉक में कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग के समर्थन में खोरीबाड़ी एसआई तथा बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है । कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य अमित राय ने बताया कि राज्य सरकार ने वादा किया था कि कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे और राज्य सरकार ने अपने वादे के तहत केवल दो स्कूल खोलने की मंजूरी दी है । जबकि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में तीन सौ स्कूल खोलने की वादा की थी । लेकिन वर्तमान में जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत मयनागुड़ी के रामसाही अंचल एवं राजहाट में सिर्फ दो स्कूलों खोलने की मंजूरी दी गई है । उन्होंने बताया कि इन दोनों स्कूलों में इतनी बड़ी जनजाति के छात्रों को शिक्षा देना संभव नहीं है । अतः हमलोग राज्य सरकार से वादा के अनुसार सभी स्कूल खोलने का आग्रह करते हैं । मद्देनजर खोरीबाड़ी ब्लॉक में  कामतापुरी भाषा में प्राथमिक विद्यालय शुरू करने की मांग की गयी । उन्होंने बताया कि इस राज्य में कई जनजातियों की भाषा को प्राथमिकता दी गई है , लेकिन कामतापुरी भाषा को अभी तक प्रमुखता नहीं देकर भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है । भेदभाव दूर करने हेतु उन्होंने बांग्ला के साथ – साथ कामतापुरी भाषा में पठन -पाठन शुरु करने की मांग की ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें