खोरीबाड़ी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल परिसर के साथ साथ समस्त समवाय एवं वाह्य सीमा चौकियों में वृहद् स्तर पर शहीदों को नमन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।बताया कि कारगिल विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को उन शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था, और वीरगति को प्राप्त हुए। इस कार्य के लिए भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन विजय’ प्रारंभ किया गया था और इसकी सफलता के बाद इसे ‘कारगिल विजय दिवस’ का नाम दिया गया। वर्ष 1999 में भारत और पकिस्तान के बीच 60 दिनों तक युद्ध चला था इस युद्ध का अंतिम दिन 26 जुलाई था इसी कारण 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस के रूप में शहीदों को सम्मान एवं श्रधांजलि देने के लिए मनाते हैं।इसी क्रम में मंजीत सिंह पड्डा उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा और स्वर्णजीत शर्मा कमान्डेंट 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा समवाय मुख्यालय नावडूबा में शहीदों को नमन करते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में भी स्वर्णजीत शर्मा कमान्डेंट एवं समस्त अधिकारियों तथा बल कार्मिकों द्वारा वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर अनूप रोबा कछप द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, उप कमांडेंट जगजीत सिंह जेगवार, सहायक कमांडेंट (संचार) सुनील कुमार सहित बल के सभी अधीनस्त अधिकारी एवं समस्त बल कार्मिक मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें