खोरीबाड़ी। केंद्र सरकार द्वारा नए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की फैसले की खुशी में शुक्रवार को खोरीबाड़ी किसान सभा की ओर से खोरीबाड़ी बाजार में लोगों को मिठाई खिलाया गया । इस दौरान बादल चंद सरकार, तूफान दे, निहार विश्वास, हिमाद्रि सिन्हा, धरनिमोहन दास, बिट्टू जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी देते हुए बिट्टू जायसवाल ने बताया केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिलों को वापस लेना किसानों की बड़ी जीत है । आज देश के सभी जनता काफी खुश है । लोग जश्न मना रहे हैं । इसके मद्देनजर खोरीबाड़ी में भी किसान सभा की ओर से बाजार में लोगों को लड्डू व जलेबी खिलाकर मुख मीठा किया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें