कृष्णकांत हाई स्कूल के पास कृषक देवता श्री बलराम भगवान की पूजा का आयोजन किया गया

खोरीबाड़ी। भारतीय जनता किसान मोर्चा खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल तथा रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से आज अधिकारी कृष्णकांत हाई स्कूल के पास कृषक देवता श्री बलराम भगवान की पूजा का आयोजन किया गया । पूजा अर्चना पश्चात कर्मी सम्मेलन भी किया गया । पीडब्लूडी स्थित भवन में आयोजित कर्मी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में भारी जीत को लेकर आह्वान किया । कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में जीत को लेकर आवश्यक कदम उठाने का अपील किया गया । साथ ही विधानसभा चुनाव पश्चात समीक्षा भी किया गया । वहीं कर्मी सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा पार्टी हरसंभव प्रत्येक जनता व कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है । उन्हें हरसंभव सहायता किया जाएगा । इस अवसर पर स्थानीय विधायक दुर्गा मुर्मू, किसान मोर्चा राज्य साधारण संपादक अरुण मंडल, जिला महासचिव माणिक सिंह, जिला उपाध्यक्ष स्वपन बर्मन भाजपा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय मंडल, भाजपा खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप बर्मन, युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह व तापस मांझी सहित मंडल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें