liveaap news: खोरीबाड़ी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीमावर्ती किशनगंज में संभावित आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीमावर्ती गलगलिया पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत भातगांव बीओपी के जवानों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भातगांव बॉर्डर से संयुक्त गश्ती का आयोजन किया गया। संयुक्त गश्ती गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार व एसएसबी भातगांव समवाय प्रभारी इंस्पेक्टर नीलमणि कुमार के नेतृत्व में किया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में बिहार बंगाल सीमांत के बस स्टैंड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्जीय सीमा से होकर गुजरने वाली हर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित हेलमेट आदि की जांच की गई। वहीं कुछ एक दो पहिया वाहनों के कागजात नही पाए जाने पर वाहनों को थाने लाया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च सहित सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। संयुक्त गश्ती में गलगलिया थाने के एएसआई श्याम रूप सिंह यादव, डीएपी हवलदार रंजीत सिंह, रवीश कुमार, गिरीश कुमार, पप्पू कुमार, महिला बल शांति कुमारी, ममता कुमारी सहित एसएसबी जवान शामिल थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें