Live aap news : मालदा,( अराधपुर) के केन्द्रीय विद्यालय बी. एस. एफ में ,दिनांक :- 28 फरवरी 2022 के सुबह 8:00 बजे ” विज्ञान दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा ध्यान में रखते हुए किया गया! कार्यक्रम की शुरूआत संयोजक स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक श्री मोहम्मद नैयर सुलेमान व सहायक संयोजिका प्राथमिक संगीत शिक्षिका श्रीमती सुनिधि भारती द्वारा की गई! इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नवनीत कुमार जी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धासुमन सी.वी.रमन को अर्पित किया गया एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा पुष्पार्पण किये गये ! प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए छात्रा जानभी तोमर ने सर सी. बी . रमन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं छात्र सुभम द्वारा रमन प्रभाव की व्याख्या की गई ! विज्ञान शिक्षक ने विज्ञान की क्रियाकलापों को प्रस्तुत कर बच्चों में रोमांच भर दिया तथा प्राचार्य महोदय ने विद्यालय को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में विज्ञान संबंधित उपयोगिता पर प्रकाश डाला !
‘विज्ञान दिवस’ के कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ उपस्थित छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का अवलोकन किया गया। ‘विज्ञान दिवस’ कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ (शारीरिक प्रशिक्षण) शिक्षक श्रीमान आनन्द घोष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ!
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें