केन्द्रीय विद्यालय बी.एस.एफ,अराधपुर में विश्व महिला दिवस समारोह

live aap news : मालदा,( अराधपुर) के केन्द्रीय विद्यालय बी. एस. एफ में ,दिनांक :- ८ मार्च २०२२ के सुबह ११:०० बजे ” विश्व महिला दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संयोजक श्री ए . के .जाना प्रशिक्षित स्नातक (कला) शिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नवनीत कुमार जी द्वारा महिलाओं की भूमिकाऔर नारी सशक्तिकरण के विषय में प्रासंगिक वक्तव्य प्रस्तुत किया गया एवं इस अवसर पर विद्यालय के महिला प्राथमिक शिक्षिका ऋतुपर्णा ठाकुर और प्राथमिक शिक्षिका मौसुमी भाष्कर एवं छात्राओं द्वारा लघु भाषण एवम संस्मरण प्रस्तुत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए के श्री पंकज यादव (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) सामाजिक अध्ययन ने महिलाओं के संघर्षीय इतिहास पर प्रकाश डाला।
‘विश्व महिला दिवस’ के इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।

‘विश्व महिला दिवस’ कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के महान कार्य को विद्यालय के छात्राओं द्वारा सम्पन्न किया गया तथा वरिष्ठ शिक्षक श्रीमान आनन्द घोष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें