केरागानी इलाके में पुलिसिया कैम्प में हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी एक अलग रोमांचकारी तस्वीर

Live aap news: गुमला जिला में नक्सलियों का गढ़ कहलाने वाले कुरुमगढ़, केरागानी व मड़वा के जिन घनी जंगलों के बीच दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती थी, पुलिस नक्सल मुठभेड़ के कारण ग्रामीण अक्सर डरे सहमे रहते थे। नक्सलियों के खौफ की वजह से पुलिस को देखते ही लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिया करते थे..आज उसी केरागानी इलाके में पुलिसिया कैम्प में हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी एक अलग रोमांचकारी तस्वीर बयां कर रही थी। गाजे बाजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कम्युनिटी पुलिसिंग का बेहतर नजारा गुरुवार को देखने को मिला। सोशल पुलिसिंगकी अवधारणा को मूर्त रूप देते हुए गुमला जिला पुलिस व सीआरपीएफ 218 बटालियन ने संयुक्त रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व दवा वितरण का आयोजन कैम्प लगाकर किया। इस कैम्प में ग्रामीणों के बीच सामूहिक भोज आयोजित हुए वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ खुद पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम बारीकी ने ग्रामीणों का ईलाज करते हुए उनके बीच निःशुल्क दवाईयां बांटी। सीआरपीएफ 218 बटालियन के समादेष्टा अनिल मिंज व अभियान एसपी मनीष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी क्षेत्र में हुए बड़े परिवर्तन का अहसास दिला रही थी।

मौके पर एसपी डॉ एहतेशाम बारीकी ने कहां की नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में हम लोगों ने लगातार ऑपरेशन चलाकर जिस तरीके से उन नक्सलियों को मुख्यधारा में आने अथवा सरेंडर करने को बाध्य किया है उसी का सुखद परिणाम है कि आज ग्रामीणों के बीच पूरे चतुर्थी भरोसे और विश्वास की पुनर्स्थापना हो सकी है नतीजा सामने है हम लोगों ने भी क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज कर यहां के जनजीवन में व्यापक परिवर्तन बनाने हैं का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत आज इस प्रकार के सामाजिक आयोजन से हो रही है निश्चय ही समय के साथ इस सिलसिले को आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर आमजनों ने कहा कि पहले पुलिस को देख कर उन्हें डर लगता था। मगर आज पुलिस के द्वारा जो कार्य किया गया उससे लगता है कि पुलिस हमारी मित्र है।
पुलिस की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच धोती ,साड़ी ,बर्तन, बच्चों के खेल सामग्री, समाचार सुनने के लिए रेडियो दिया गया पुलिस के इस अभियान को देखकर लोग काफी खुश नजर आए और कहा कि जिस पुलिस को देखकर हमें डर लगता था आज के कार्यक्रम को लेकर हमें लग रहा है कि पुलिस हमारे मित्र है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें