खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड के केलाबाड़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 ई पर एक बस और ट्रक की आमने – सामने टक्कर हो गई । इस दौरान बस में सवार तीन माह की एक बच्ची की मौत हो गई । मिली जानकारी अनुसार अनियंत्रित होकर पानीटंकी की ओर से आ रहे एक ट्रक तथा खोरीबाड़ी से सिलीगुड़ी जा रहे एक यात्री बस में आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस में सवार तीन माह की एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं बस चालक व एक यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायलों को तत्काल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जबकि अन्य घायलों को खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस और ट्रेफिक पुलिस मौके पर पहुंचे । आगे की कार्यवाई करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें