live aap news : नक्सलबाड़ी। गुरुवार सुबह भारत – नेपाल सीमा से सटे नक्सलबाड़ी प्रखंड के निहालजोत, बड़ामनीराम जोत, ताराबाड़ी, किलाराम जोत आदि इलाकों से केलाबाड़ी फोरेस्ट की ओर हाथियों का विशाल दल जाते देखा गया। नक्सलबाड़ी प्रखंड के नया बस्ती सिबोर जोत में देखा गया हाथियों के दल में वयस्क सहित बच्चे भी शामिल थे। हालांकि सुबह सुबह हाथियों का झुंड वापस केलाबाड़ी फॉरेस्ट की ओर चला गया। बताया गया की वर्ष के करीब छः महीना हाथियों का दल इलाके में लगी धान, मक्का आदि फसलों को खाने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान काफी मात्रा में फसलों को नुकसान भी पहुंचाया जाता है। रात्रि के समय केलाबाड़ी फोरेस्ट से हाथियों का झुंड निकलकर नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में लगे फसलों को खाते हुए क्षति पहुंचाते हैं। जिसके कारण किसानों के बीच समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानो ने संबंधित पदाधिकारियों से स्थायी समाधान हेतु उचित कदम उठाने का मांग किया है। उल्लेखनीय है की नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी प्रखंडों के रिहायशी इलाकों में आए दिन हाथियों के आने की खबर मिलती रहती है। जानकार बताते हैं की भोजन की तलाश में हाथियों का दल जंगल से बाहर निकलते रहते हैं।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें