कोरोना और डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य कर्मियों ने मार्च निकाला

live aap news : मालदा इंग्लिशबाजार नगर निगम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर कोरोना और डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मार्च निकाला। जुलूस में नगर निगम के कर्मचारियों ने कीटनाशकों का छिड़काव करते जा रहे थे।
मालदा कस्बे के बसुलितल्ला क्षेत्र से आज सुबह वार्ड 5, 6 व 7 के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जुलूस निकाला गया। मौके पर जागरूकता जुलूस में इंग्लिश बाजार नगरपालिका प्रशासक सुमाला अग्रवाल, वार्ड 5 की समन्वयक सुमिता बनर्जी और नगर निगम के अन्य अधिकारी शामिल थे। शहर के मुख्य मार्गों की परिक्रमा करते हुए जुलूस इंग्लिशबाजार नगर पालिका परिसर में समाप्त हुआ।
प्रशासक अग्रवाला ने कहा कि शहर ने तीन वार्डों के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम जनता को कोरोना और डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए जुलूस निकाला गया। लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने,कुडा कचरा फेंकने और फैलाने एवं जल जमाव होने से बचना चाहिए। गंदगी फैले जाने से मच्छर पैदा होने से डेंगू जैसी बिमारी होने की संभावना बढ़ जाती है इससे बचने के लिए आम लोगों को सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए।इसी संदेश को घर घर पहुंचाने के लिए जागरूकता जुलूस का आयोजन किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें