नई दिल्लीः अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो आपके लिए यह झटका देने वाली खबर हो सकती है. भारतीय स्टेट बैंक अब मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाताधारकों से एक महीने में चार मुफ्त लेनदेन से ज्यादा बार नकद निकालने पर शुल्क वसूल करेगा. इन कस्टमर्स से एक साल में 10 पन्ने के बाद चेक बुक के लिए भी इजाफी फीस वसूल की जाएगी. बीएसबीडी खातों के लिए लगने वाले सविर्स चार्ज में बदलाव के मुताबिक एसबीआई एक जुलाई 2021 से ‘‘अतिरिक्त मूल्य वर्धित सेवाओं’’ के लिए 15 रुपये से 75 रुपये तक चार्ज लेगा. बीएसबीडी खाताधारकों के लिए गैर-वित्तीय लेनदेन और हस्तांतरण लेनदेन शाखाओं, एटीएम, सीडीएम (नकद वितरण मशीन) पर पहले की तरह मुफ्त होंगे. चार से ज्यादा, हर निकासी पर 15 रुपये
एसबीआई ने कहा कि वह बैंक शाखाओं, एसबीआई एटीएम या अन्य बैंक के एटीएम से चार मुफ्त नकद निकासी से ज्यादा लेनदेन के लिए प्रति नकद निकासी पर 15 रुपये शुल्क लगेगा और इस पर जीएसटी की रकम अलग से होगी. एसबीआई ने कहा कि चार मुफ्त नकद निकासी (एटीएम और शाखा सहित) से अधिक लेनदेन पर शुल्क वसूल किया जाएगा.
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें