Live aap news: मंडल कार्यालय ,मालदा में दिनांक 8.6.2023 एवं 9.6. 2023 को क्षेत्रीय रेल हिंदी निबंध, टिप्पण व प्रारूप लेखन एवं वाक् प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
2 दिनों तक आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में दिनांक 8.6.2023 को प्रथम सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें मालदा मंडल के रेल कार्मिक शामिल हुए । द्वितीय सत्र में हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस वाक् प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों ने दिए गए विषय पर अपने अपने विचार रखे । प्रतिभागियों को दो विषय दिए गए थे । पहला ‘सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव’और दूसरा ‘साहित्य समाज का दर्पण है’ । उपस्थित प्रतिभागियों ने इन विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मालदा मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री सतेंद्र तिवारी उपस्थित थे।
दिनांक 9.6.2023 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें प्रतिभागियों को कार्यालयीन कार्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक मालदा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही
प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यालय कोलकाता में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मालदा मंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी भेजा जाएगा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें