नक्सलबाड़ी । राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार विभिन्न जगहों के साथ – साथ नक्सलबाड़ी में भी पाड़ाय शिक्षालय शुरू हो गया है । मद्देनजर सोमवार से नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद उच्च विद्यालय में पांचवीं से सातवीं कक्षा के ‘ पाड़ाय शिक्षालय ‘ शुरू किया गया है । हालांकि बारिश के कारण खालपाड़ा मैदान के बजाय स्कूल के मिड डे मील के शेड के नीचे कक्षाएं शुरू की गई । मुंह में मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कक्षाएं हो रही है । स्कूल के असिस्टेंट हेडमास्टर काजल दे ने बताया लंबे समय के बाद फिर से क्लास कर पाने से छात्रों के साथ – साथ शिक्षक भी खुश हैं । सोमवार से शुरू हुए पाड़ाय शिक्षालय में पहले दिन पंचम से सप्तम वर्ग के करीब 45 बच्चे अध्ययन करने पहुंचे । इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखे । वहीं बच्चों से मिलकर शिक्षकों को भी काफी अच्छा लग रहा है । उन्होने बताया कोविड नियमों का पालन करते हुए पाड़ाय शिक्षालय का आयोजन किया जा रहा है । सोमवार से शुरू हुए पंचम से सप्तम वर्ग के पाड़ाय शिक्षालय में मिड डे मिल में अंडा भात भी परोसा गया । वहीं काफी दिनों के बाद अध्ययन करने पहुंचे बच्चों ने काफी खुशी इजहार किया । साथ ही लगन से अध्ययन करने की बात बताई । उल्लेखनीय है कि कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया था । बाद में कोविड के प्रकोप कम होने के बाद राज्य सरकार ने पाड़ाय शिक्षालय शुरू करने का निर्देश जारी किया हुआ है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें