खसरा रूबेला टीकाकरण और रोकथाम के तहत जागरूक करने के उद्धेश्य से विशेष प्रशिक्षण

खोरीबाड़ी। खसरा रूबेला टीकाकरण और रोकथाम का एक विशेष अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से शनिवार को खोरीबाड़ी हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान खसरा रूबेला टीकाकरण और रोकथाम से संबंधित विशेष अभियान के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारियों से अवगत कराया गया। वहीं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं शत – प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने की बात कही गई । उक्त आशय की जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी शफीउल आलम ने बताया की मीजल्स एवं रूबेला नामक खतरनाक बीमारियां हैं। जिनके प्रतिरक्षण के लिए सभी 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान प्रथम चरण में 9 जनवरी से सभी स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। जिसे एमआर के नाम से निःशुल्क दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक स्मिता तमांग और कुमारी अंजिला सहित स्थानीय चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें