खोरीबाड़ी । बुधवार को उल्टा रथयात्रा के अवसर पर नक्सलबाड़ी के सुब्रती संघ ने क्लब परिसर में खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है । सुब्रती संघ पुजा कमिटी के सचिव विराज सरकार ने बताया बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर दुर्गोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सुब्रती संघ पूजा 71वें वर्ष में प्रवेश कर रही है । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षक व भव्य पुजा पंडाल निर्माण की योजना है। बताया की इस वर्ष धूपदानी आकार का मंडप तथा दीवारों पर मिट्टी से निर्मित धूपदानी से ही सजाया जाएगा। जो की काफी आकर्षित होगी। इस बार सुब्रती संघ की पूजा न केवल नक्सलबाड़ी बल्कि अन्य जगहों से भी श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस दौरान सुब्रती संघ पुजा कमिटी के अध्यक्ष व महकमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष, सचिव विराज सरकार, नारायण अग्रवाल सहित संघ के अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें