Liveaap news : खोरीबाड़ी। रविवार को खूंटी पूजा के साथ खोरीबाड़ी सबुज संघ ने दुर्गोत्सव का शुरुआत कर दिया। सबुज संघ के नारायण चंद्र नाथ ने बताया सबुज संघ ने अपने 78वें वर्ष की दुर्गोत्सव विधिवत खूंटी पूजा के साथ शुरू कर दिया। बताया की इस वर्ष उनका विशेष आकर्षण विषय है हम गुड़ियों के देश हैं। जो काफी आकर्षक व भव्य होगा। पूरे पंडाल को चंदन नगर की लाइटों से सजाया जाएगा। पूजा पंडाल के सामने स्टेट हाईवे है इसलिए ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पूरे पूजा क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। इस इस बार उनकी पूजा शहर की पूजाओं से प्रतिस्पर्धा करेगी, खोरीबाड़ी ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों सहित बिहार और पड़ोसी देश नेपाल से भी काफी संख्या में श्रधालु पूजा देखने आते हैं।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें