खेलकूद के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खोरीबाड़ी। चाय बागान इलाकों में खेलकूद के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी ब्लॉक के थानझोड़ा चाय बागान बूथ यूनिट के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरजीत दास ने बताया गणतंत्र दिवस के मौके पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में 100, 200, 500 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, मुर्गा लड़ाई, पासिंग द बॉल, बॉली बॉल खेलों को शामिल किया गया । उक्त प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान किया गया । उन्होने बताया प्रतियोगिता के आयोजन से खेल के प्रति बढ़ावा मिलेगा । खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। सुरजीत दास ने बताया स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं ।शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में आहार, खेलकूद एवं व्यायाम सबसे महत्वपूर्ण हैं । खेल खासकर छोटी उम्र के बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । खेलकूद के आयोजन से न केवल शारीरिक व्यायाम होता हैं बल्कि मानव को मानव से जोड़ने का काम भी करते हैं । इस अवसर पर तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरजीत दास, बुद्ध गुहा, प्रदीप मिश्रा सहित बूथ के युवा तथा आईएनटीटीयूसी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें