खोरीबाड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा अन्तर्गत डी कंपनी कदोमनीजोत कंपनी की ओर से इंस्पेक्टर विवेक शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट कदोमनीजोत स्थित खेल मैदान में आयोजित किया गया । मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कदोमनी, जोरलाजोत तथा रामधनजोत के तीन टीमों ने हिस्सा लिया । फायनल मैच कदोमनी तथा रामधनजोत के बीच खेला गया । खेला गया फायनल मैच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा । निर्धारित समय में जीत की फैसला नहीं होने पर दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी सूट आउट के जरिए कदोमनी की टीम 4 – 3 से जीत हासिल किया। विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। वहीं एसएसबी द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन करने को लेकर स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया । लोगों ने कहा एसएसबी द्वारा समाजहित में उठाया गया कदम सराहनीय है ।