खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत ही नही बनाता वरन सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है – दुर्गा बहादुर सोनार

खोरीबाड़ी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी एवं 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा वाहिनी के तीस्ता मैदान रानीडंगा में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वॉलीबॉल, बैडमिंटन व रस्साकसी खेलों का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी उप – महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार ने खेलों का उद्घाटन किया । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में उपस्थित बल कर्मियों को खेल के महत्व के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत ही नही बनाता वरन सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है व खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास भी कराता है । इसलिए सभी को किसी न किसी खेल में भाग लेने तथा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व मजबूत रहने की अपील की । कार्यक्रम में एसएसबी 41वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट नवीन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी द्वितीय कमान अधिकारी सौरभ, 41वीं वाहिनी उप कमांडेंट अरुण बियाला एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे । अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया और बधाई दी । कार्यक्रम के समापन समारोह में एसएसबी 41वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि को उक्त कार्यक्रम में बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और खिलाड़ियों को भाग लेने व उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें