खोरीबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत खोपलासी उच्च विद्यालय में हर घर झन्डा जागरूकता अभियान चलाया गया | इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के विषय में उप कमांडेंट श्री पप्पू चकमा द्वारा तिरंगे के महत्व के बारे में बताया गया| इसके उपरांत विद्यालय के शिक्षकों सहित बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया | ध्वज वितरण के बाद खोपलासी स्कूल से खपरैल बाज़ार तक रैली निकली गई जिसमें श्री पप्पू चकमा, उप कमांडेंट, विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों व वाहिनी के 70 कार्मिकों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया | इस मौके पर 8 वीं वाहिनी द्वारा 900 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया व वाहिनी की पब्लिसिटी वैन द्वारा लोगों को आज़ादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा के बारे में जागरूक किया गया |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें