खोरीबाड़ी टीपू जोत रामकृष्ण स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 4 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

live aap news : खोरीबाड़ी, सुनीता नायक। टीपू जोत रामकृष्ण स्पोर्टिंग क्लब ने हर साल की तरह इस साल भी खोरीबाड़ी के टीपूजोत में हेवनली तपन सिंह विनर्स और हेवनली औरंधा रॉय रनर्स ट्रॉफी के 16 टीमों के 4 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। बुढ़ागंज ग्राम पंचायत प्रधान अनिता रॉय और रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत प्रधान संताना सिंह ने गुरुवार को सुबह दीप प्रज्ज्वलित और ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। खोरीबाड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मिश्रा, सुशना मार्डी व अन्य भी उपस्थित थे।

बुढ़ागंज ग्राम पंचायत प्रधान अनिता राय ने कहा कि युवाओं को धीरे-धीरे नशा मुक्त और विकसित समाज बनाने के लिए रामकृष्ण स्पोर्टिंग क्लब का यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी 16 टीमों का 4 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू किया गया है। इस क्षेत्र के कुछ युवा भारतीय सेना में शामिल हुए हैं। रामकृष्ण स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष दुलाल सिंह ने कहा कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट इसलिए आयोजित किया गया ताकि आने वाले दिनों में युवा नशे की लत से मुक्ति पाकर मैदान में वापसी करें।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें