खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने बिहार में तस्करी होने से पूर्व ही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त विदेशी शराब के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों का नाम विकास राय तथा बापन राजभर है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक दलखोला के रहने वाला बताया गया। मिली जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विदेशी शराब की बड़ी खेप बिहार तस्करी होने वाली है। मद्देनजर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को खोरीबाड़ी के कदमतला के पास तलाशी अभियान के दौरान घोषपुखुर की ओर से आए बीआर 11जीडी 7579 नंबर का पीकअप वाहन को रोककर तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में वाहन से 1872 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपये आंका गया। गिरफ्तार दोनों को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें