खोरीबाड़ी ब्लॉक के अन्तर्गत सभी हाई स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच चॉकलेट और मास्क वितरण

खोरीबाड़ी। कोविड -19 महामारी की वजह से लंबे समय से बंद हाई स्कूलों को मंगलवार से खोले जाने पर क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है । इसी क्रम में खोरीबाड़ी ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस और खोरीबाड़ी ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद की और से खोरीबाड़ी ब्लॉक के अन्तर्गत सभी हाई स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच चॉकलेट और मास्क वितरण कर खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अरिजीत देबनाथ, एससी एसटी ओबीसी सेल के प्रखंड अध्यक्ष परिमल सिंह, प्रखंड महिला अध्यक्ष पपी साहा, अनिमा बनर्जी, प्रदीप मंडल, मौसमी मजूमदार, अभिजीत मजूमदार, जयंत एक्का, अमृत मंडल, बैजनाथ राय, प्रीतम कर्मकार, बबलू बर्मन, धनंजय बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । इस दौरान तृणमूल युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया कोविड -19 महामारी की वजह से लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है । हालांकि लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों पठन पाठन शुरू होने से हर्ष का माहौल है । मंगलवार को प्रखंड के सभी हाई स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए चॉकलेट और मास्क वितरण किया गया । साथ ही सभी विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें