खोरीबारी, नक्सलबाड़ी प्रखंड व सीमावर्ती क्षेत्रों में पारम्परिक व श्रधापूर्वक छठ महापर्व को मनाया गया

खोरीबाड़ी । लोक आस्था व सूर्यउपासना महापर्व छठ गुरुवार को प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया । मद्देनजर खोरीबारी, नक्सलबाड़ी प्रखंड व सीमावर्ती क्षेत्रों में पारम्परिक व श्रधापूर्वक छठ महापर्व को मनाया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न नदियों में आकर्षक व भव्य छठ घाट का निर्माण किया गया था । आकर्षक लाइट की साज सज्जा भी देखने लायक थी । भारत – नेपाल सीमा के बीच प्रवाहित मेची नदी में खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत, ताराबाड़ी सहित भातगांव, गलगलिया से काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किए । उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर लोगों ने पूजा अर्चना किए । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेची नदी में छठ महापर्व आकर्षक रही । वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारत व नेपाल के सुरक्षाकर्मी गश्त लगा रहे थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें