Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सुविधाएं

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी । शनिवार को सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष तथा दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक ने फीता काटकर खोरीबाड़ी हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया है । इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष ने कहा हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन की उद्घाटन होने के बाद इसका लाभ इलाके के लोगों को मिलेगा । इस आधुनिक एक्सरे मशीन के आने व स्थापित किए जाने से हर वर्ग के मरीजों को विशेषकर गरीब व मध्यम वर्ग के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा जबकि एक्सरे की बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस सरकारी अस्पताल को बेहतरीन सुविधाएं तथा बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ अस्पताल की हर ब्रांच को अत्याधुनिक बनाया जाएगा ताकि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया खोरीबाड़ी हॉस्पिटल के अलावे फांसीदेवा में किया गया है। नक्सलबाड़ी में भी डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया जाएगा । वहीं दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक ने बताया नॉर्मल एक्सरे मशीन से डिजिटल एक्सरे मशीन काफी सुविधाजनक है। खोरीबाड़ी हॉस्पिटल में और अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जिससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष, महकुमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह, दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक, खोरीबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी शफीउल आलम, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिन्हा, पंचायत प्रधान परिमल सिन्हा, जया सिंह, मुकुल सरकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement