खोरीबाड़ी । प्रकृति को बचाए रखने के उद्देश्य से खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद की और से थानझोड़ा टी स्टेट में करम पुजा का आयोजन किया गया । मंगलवार रात रीति रिवाज के साथ पुजा अर्चना पश्चात बुधवार को विधिवत विसर्जन किया गया । पुजा अर्चना के अवसर पर खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिंह, प्रधान अनीता राय, सुरजीत दास, प्रदीप मिश्रा,
खोरीबाड़ी प्रखंड आदिवासी विकास परिषद के सचिव राधा मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष पीटर उरांव, सीलबासटर उरांव, सुंदर लाल इक्का, सहदेव टोप्पो, तर्सूस इक्का, समन इगासीया, गणेश उरांव, बबलू मिंज, बबलू उरांव सहित अन्य श्रद्धालुओ की मौजूदगी थी । राधा मुंडा ने बताया सदियों से प्रकृति को बचाए रखने को लेकर करम पुजा का आयोजन होता आया है । मद्देनजर इस वर्ष भी करम पुजा का आयोजन किया गया । पेड़ – पौधा पथ्थर, हवा, पानी, का पुजा करते हैं । परिवार, जनकल्याण व खेत खलियानों के लिए करम देवता पुजा अर्चना किया जाता है । खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत थानझोड़ा टी स्टेट में करम देवता का विधिवत पुजा अर्चना किया गया । पुजा समाप्ति पश्चात बुधवार को मेची नदी में विसर्जन कर दिया गया । पीटर उरांव ने बताया यह दिन इनके लिए प्रकृति की पूजा का है। ऐसे में ये सभी उल्लास से भरे होते हैं। परम्परा के मुताबिक, खेतों में बोई गई फसलें बर्बाद न हों, इसलिए प्रकृति की पूजा की जाती है। ‘करम’ वृक्ष की डाल को पूरे धार्मिक रीति से तालाब, पोखर, नदी आदि में विसर्जित कर देते हैं।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें