Live aap news : खोरीबाड़ी । बारिश के खलल के बावजूद खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी सहित सीमावर्ती इलाकों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास, भाईचारे, शांति व सादगी के साथ मनाया गया । वहीं बकरीद के मौके पर प्रशासन भी मुस्तैद दिखे। इलाके के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती थी। सोमवार सुबह से ही बकरीद के मद्देनजर इलाके के लोगों में उल्लास देखा गया। बताया गया की रमजान माह के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद बकरीद मनाई जाती है। बकरीद पर कुर्बानी देने की प्रथा है।
यह इस्लाम मजहब के प्रमुख त्योहारों में से एक है। मजिबुर रहमान ने बताया नक्सलबाड़ी घटानी मोड़ स्थित जमा मस्जिद, चाय बागान जामा मस्जिद सहित विभिन्न स्थानों में निर्धारित समय पर बकरीद की नमाज अदा की गई। बताया की बकरीद की नमाज में लोग अपने लोगों की सलामती की दुआ करते हुए एक-दुसरे से गले मिलकर भाईचारे और शांति का संदेश दिए।
बकरीद के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दिए। हालांकि बारिश के कारण नक्सलबाड़ी रथखोला ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा नहीं की गई। इरफान आलम ने बताया खोरीबाड़ी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में भी बकरीद हर्षोल्लास, भाईचारे, शांति व सादगी के साथ मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा किया गया।